प्रतापगढ़ : घरवालों ने नहीं दिया साथ, तो थाने पहुंची युवती, मंदिर में रचाई शादी
दैनिक बुद्ध का संदेश
प्रतापगढ़। जनपद के मानधाता थाना क्षेत्र के मानधाता कस्बा निवासी सुरेश कुमार की पुत्री उजाला आज सुबह नौ बजे मानधाता थाने में पहुंच कर एक तहरीर देकर अपनी शादी पड़ोस के युवक आकाश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मानधाता से कराने की जिद करने लगी। पुलिस वालों ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलवाया। उसके बाद दोनों पक्षों के माता पिता शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। बच्चों के जिद पर अड़े रहने पर दोनों के माता पिता मान गये।
पुलिस वालों ने दोनों से सहमति पत्र लिखवाकर के थाने के बाहर स्थित शांतनु महराज की तपोस्थली हनुमान मंदिर के प्रांगण में बने शिव पार्वती मंदिर में एक दूसरे को वर माला पहनाकर तथा व सिंदूर भरकर शादी की। उस मौके पर दोनों के परिजन मौजूद रहे। इस संबंध में एसो मानधाता वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया ये दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने लड़की को भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में लड़की के पिता की तहरीर एक साल पहले लड़के के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें लड़का जेल गया था। उस समय लड़की नाबालिग थी और अब बालिग हो गई है। उसके जेल से छूटने के बाद से ही युवती उससे शादी करने कि जिद कर रही थी। लड़की बार बार लड़के के घर भाग भाग जा रही थी। आज उसने थाने में तहरीर लेकर आई। जिसके बाद परिजनों को बुलवाया गया और आस पास के लोगों समझाने पर दोनों पक्षों सहमत हो गए तथा बाहर जा कर मन्दिर में शादी कर ली है।