सिद्धार्थनगर : सांसद ने नपा बांसी के स्वच्छता सैनिकों को उपहार देकर किया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। नगरपालिका बांसी स्थित चंगेरा परिसर में दीपावली के पावन पर्व व अपने जन्मदिन के अवसर पर रविवार शाम को सांसद जगदंबिका पाल ने नगरपालिका बांसी के स्वच्छता सैनिकों को उपहार देकर सम्मानित किया। सांसद जगदंबिका पाल ने नगरपालिका बांसी के स्वच्छता सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी कथनी और करनी में फ़र्क़ नहीं है, मैंने सदैव कहा की मैं नेता नहीं हूँ सिद्धार्थनगर का बेटा हूँ।
मेरी धर्मपत्नी अस्वस्थ हैं डेंगू से संघर्ष कर रही हैं ऐसे कठिन समय में भी मैं उनको अकेला छोड़कर आपको दीपावली की शुभकामनाएँ देने के लिए आपके बीच में उपस्थित हूँ। आज देश में पहली बार हमने देखा की पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों का पाव पखार कर उन्हें जो सम्मान दिया वह सराहनीय है। हम सभी प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार कुवंर, राजेंद्र पांडेय,किंकड मिश्र, अनुपमा सिंह,सरोज शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बजरंगी वर्मा, मोनू चौबे, संजय दुबे, उमकान्त मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, भवानी सिंह, मुश्ताक पिन्टू सिंह सतीश शुक्ल,हरि गोविन्द शाहू, वृजराज तिवारी, शेखर शुक्ल, अनुराग मिश्र, संजय दुवे, पागूराजभर आदि लोग मौजूद रहे।