गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस सरकारी प्रतिष्ठानों पर हुआ झंडारोहण

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। मेहदावल विकास खंड कार्यालय मे ब्लॉक प्रमुख पुष्पा त्रिपाठी व वीडियो धर्मेंद्र चंद्र पांडे द्वारा किया गया झंडारोहण। झंडारोहण के बाद समस्त ब्लॉक के कर्मचारियों व अधिकारियों को दिलाई गई शपथ। पूरे जनपद में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी विधायक, धनघटा गणेश चौहान, विधायक सदर खलीलाबाद अंकुर राज त्रिपाठी द्वारा जिला कार्यालय पर झंडा रोहण कर लोगों को दिलाई गई शपथ। मेहदावल सब रजिस्ट्री ऑफिस पर सब रजिस्टर विनोद कुमार गुप्ता द्वारा किया गया झंडारोहण लोगों को खिलाई गई मिठाइयां। मेहदावल तहसील में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा किया गया झंडारोहण।

अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं जन गण मन अधिनायक जय है भारत भाग्य विधाता की गूंज से ग्रामीण अंचलों में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल के अधीक्षक डॉक्टर आर डी गौरव द्वारा किया गया झंडारोहण। साथा विकास खंड अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत राधेश्याम चौधरी ने झंडारोहण किया वहीं मेहदावल थाना अध्यक्ष रामकृपाल सिंह द्वारा थाना परिसर में झंडारोहण किया गया। चौकी प्रभारी बनकसिया अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी नौलखा द्वारा झंडारोहण कर राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी इस मौके पर देशभक्ति गीत के साथ-साथ लोगों ने स्वच्छता अभियान के लिए शपथ ली की आसपास अपने वातावरण को स्वच्छ रखेंगे और लोगों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देंगे इस दौरान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button