गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : फर्जी मुक़दमे को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

कर्सर............आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि को ढेबरुआ थाना अध्यक्ष ने 307 जैसी गंभीर धाराएं लगाकर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा दिया

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील के एक प्रधान प्रतिनिधि पर फर्जी आरोप लगाकर मुकदमा लिखने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को एन०एच० 730 तुलसिया चौराहे के पास चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोक भी हुई। ग्रामीणों के चक्का जाम से घंटो तक आवागमन बाधित रहा और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस के आला अधिकारीयो के समझाने बुझाने और उनकी मांगों पर विचार कर उन्हें न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद यह जाम समाप्त हुआ। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अवदही कला गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की दोपहर एन०एच० 730 को जाम कर दिया अवदहीकल के ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि उनके गांव के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि को ढेबरुआ थाना अध्यक्ष ने 307 जैसी गंभीर धाराएं लगाकर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा दिया है ग्रामीणों की मांग थी

कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि जो कि उस दिन घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। यह झूठा मुकदमा खत्म किया जाए साथ ही थाना इंचार्ज और उसके दो सिपाही गुर्गों को बर्खास्त किया जाए। एन०एच० 730 जाम करने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और शोहरतगढ़ तहसील पर मौजूद उप जिलाधिकारी और सीओ शोहरतगढ़ मौके पर पहुंचे इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में सीओ शोहरतगढ़ के समझाने और इस आश्वासन के बाद की मामले की गहनता से छानबीन कर अगर ग्राम प्रतिनिधि को फर्जी फंसाया गया है तो उनसे मुकदमा हटाया जाएगा साथ ही ऐसा करने वालों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी यह धरना समाप्त हुआ और सड़क पर आवागमन बाहर हो सका।

Related Articles

Back to top button