गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

अवैध मिट्टी खनन करते हुए जेसीबी के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ; खुटेहना पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता

खनन अधिकारी मनीष कुमार का अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी

दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )

पयागपुर बहराइच | बहराइच जिले के अनेक क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है | जिसकी रोकथाम करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि अवैध रूप से मिट्टी खनन के कार्यों को रोका जाए | इसी के तहत पयागपुर थाना के खुटेहना चौकी अंतर्गत ग्राम बघईया दाखिला मधनगरा में अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना पुलिस को मिली ; जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जे0सी0बी0 गाड़ी नंबर UP40AT1033 को खनन विभाग अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीज किया गया तथा अभियुक्त त्रिवेणी पुत्र बाबूलाल निवासी बेलखरा बघ्घइया दा0 मधनगरा थाना पयागपुर जनपद बहराइच के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116/116(3) सीआरपीसी में सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय उपजिलाधिकारी पयागपुर के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन कुमार ,खनन अधिकारी मनीष कुमार, हे0का0 रामकरन चौधरी शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button