गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : बड़ी घटनाओं के इन्तजार में है, क्षेत्र में ढीले पड़े विधुत तार

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला विधुत सब स्टेशन अंतर्गत कई गांवो में ढिले पड़े विधुत आपूर्ति के लिए लगे एल टी से लेकर एच टी तक के तार झुल रहे है जो संबंधित जिम्मेदारो के लापरवाह का शिकार बन यह प्रतीत कर करा रहे है कि जैसे किसी बड़ी घटनाओं के इन्तजार में पड़ें हो। सब स्टेशन के उपनगर इलाके में बनकटा गांव के उत्तर कटया गांव से भड़सड़ा हरिजन बस्ती को आपूर्ति देने वाला विधुत तार जमीन से लगभग पांच से छः फिट की उचाई पर झुल रहा है तो वही उपनगर के सटे गांव खदरा में एक एच टी लाइन का तार जमीन से उपरोक्त उचाई पर ही झुल रहा है देखा जाय तो सबस्टेशन क्षेत्र के कोड़री चौकड़ी मार्ग के साथ पाण्डेय पुर उर्फ डड़वापार राजगढ़ सेमरी कौवाडील आदि गांवों में भी बहुत नीचे झुल रहा है इस तरह कई गांवो के सार्वजनिक स्थानों व मार्गाे पर तार लटके हुए जिसको लेकर आये दिन ग्रामीण व राहगीर भय भयभीत के बडी घटना होने की संभावना बनी रहती है।

चौकड़ी गांव के प्रधान रामलोचन कशौधन मनीष त्रिपाठी व भड़सडा गांव के संतोष कुमार व खदरा गांव के श्याम राज विश्वकर्मा रमाशंकर विश्वकर्मा संतोष मिश्रा श्याम बिहारी मिश्रा राजेश विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा गोली पासवानआदि ने विधुत विभाग जिम्मेदारों के उपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की तार को टाइट कराने के लिए कई बार लाइन मैन से लगायत उच्च अधिकारीयों तक सूचना दिया जा चुका है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार सुधि लेने वाला नही ।ग्रामीणो ने जल्द से जल्द ढिले तारों को टाइट कराने की मांग किया है। इस संबंध में एस डीओ गोला शुशील कुमार ने बताया की सभी तारों को बदलने के लिए आर डी एस एस में प्रस्ताव दिया गया है जल्द ही कार्य चालू होने वाला है शेष ढिले तारों को सर्वे चल रहा जल्द ही टाइट करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button