बहराइच : संजय सेतु के ज्वाइंट में आयी फ़िर एक बार दरार; भीषण जाम के चलते लगी वाहनों की लम्बी कतारें
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच लखनऊ रोड पर स्थित संजय सेतु घाघरा नदी पर बना हुआ है जो काफी पुराना और जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। आये दिन इस पुल पर मरम्मत कार्य किया जाता है जिसके चलते भीषण जाम पुल के दोनों तरफ लग जाता है। मालूम हो कि लगभग तीन महीने पहले भी पुल के ज्वाइंट में दरार आयी थी जिसके चलते मरम्मत का कार्य किया गया था लेकिन प्रशासन के द्वारा सही तरीके से पुल की मरम्मत नही कराई गई, इसी के कारण ज्वाइंट में दरार आनी शुरु हो गई।
फिर एक बार पुल के ज्वाइंट में दरार की समस्या आ गई, जिस कारण से पुल के दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी लम्बी लम्बी कतारें वाहनों की लग गई द्य पुल के ज्वाइंटर की मरम्मत से हालात बिगड़ गए। जाम में फंसे हजारों वाहन के कारण कई किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया। गम्भीर रूप से पीड़ित रोगी भी जो अपना इलाज कराने के लिए लखनऊ जा रहे थे उन्हें भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।