गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : बदलते मौसम में बच्चों का रखे विशेष ध्यान

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। वरिष्ठ चिकित्सक डा0 सरफराज खान ने कहा है कि ठंडक का मौसम अब अपना प्रभाव दिखाने लगा है तापमान लगातार शुष्क होती जा रही है। मौसम में बदलाव को देखते हुए बच्चों की देखभाल से छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए बच्चों में बड़ों के मुकाबले इम्यूनिटी कम होती है और वह मौसम के प्रति भी काफी संवेदनशील होते है। ऐसे में हमें बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ठंडक का प्रभाव बढ़ रहा है जिसकी वजह से जुकाम, पेट दर्द, सिर दर्द सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियां बच्चों में हो जाती है ऐसी स्थिति में अभिभावकों को तुरन्त चिकित्सक से सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए। मौसम में बदलाव होने पर कपड़ों का खास ध्यान रहना चाहिए हल्की ठंड और हल्की गर्मी हो तो बच्चों का लाइट वेट और थोड़े लूज लेकिन फूल स्लीव्स वाले कपड़े पहचाने चाहिए जिससे बच्चों को गर्मी भी नही लगेगी और ठंड से भी बचाव होगा। बदलते मौसम में एकदम से बच्चों को मोटे कपड़े पहनाना न शुरू करें नही तो वो बीमार हो जायेंगे।

Related Articles

Back to top button