सिद्धार्थनगर : श्रीमद भागवत कथा के लिए धूमधाम से निकली कलश यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। रविवार को कस्बा के सुबास नगर वार्ड से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे भारी संख्या में स्त्री पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञ के अनुष्ठान स्थल और यजमान सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक सोमई प्रसाद विश्वकर्मा के घर (सहारा बैंक गली) से निकल कर अद्याप्रसाद नगर मोहल्ले से होकर गुजरने वाली कूड़ा नदी के दुख्खी माझी घाट पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओ ने कलश में जल भरकर स्टेट बैंक ,पुराना सिनेमा हाल ,टैक्सी स्टैंड तिराहा होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यज्ञमान सोमई प्रसाद विश्वकर्मा ने कलश में जल भरने के अनुष्ठान को विधि विधान से पूर्ण किया ।
कथा व्यास आचार्य संतोष शुक्ल जी महराज ने विधि विधान से कलश यात्रा में कलश में जल भरने का अनुष्ठान पूर्ण कराया। इस दौरान भक्तिमय माहौल हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा सहित अन्य भक्तिपूर्ण भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।कलश यात्रा में यजमान सोमई प्रसाद,सावित्री देवी,सुधीर विश्वकर्मा, छागुर पंडित जी ,मंतू प्रसाद विश्वकर्मा, विभूति अग्रहरी, विजय कन्हैया जायसवाल, संतू विश्वकर्मा,राम विलास आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।