गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

भनवापुर : कोटे की दुकान पर नहीं, रास्ते में दूसरी गाड़ियों में खाली कर रहे राशन

कर्सर............बिना तौले ही एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में लेबर डालते दिखे राशन की बोरियां

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। सरकारी राशन वितरण प्रणाली में जबसे यह नियम लागू हुआ कि राशन दुकानों तक पहुंचा कर दिया जाएगा। कोटेदारों को राशन लेने के लिए गाड़ियों का ज्यादा भाड़ा नहीं खर्च करना होगा। लेकिन ठीक उसके विपरीत हो रहा है। एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिना नाप तौल के एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में राशन को रखा जा रहा है। वायरल वीडियो शनिवार करीब 9.30 का बताया जा रहा है भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के मन्नीजोत स्थित ईंट भट्ठे के पास का है।

राशन की बोरियों को बिना तौले ही एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में लेबर डालते नजर आ रहे हैं। वहां के ठेकेदार से पूंछा गया तो ठेकेदार नें बताया कि यह राशन सरोथर कठोतिया जाएगा। पर सवाल यह है कि सरोथर कठोतिया जाने वाला राशन मन्नीजोत के पास क्यों उतारा जा रहा है। वो भी बिना बोरी तौले ही। उसका किराया कौन देगा मन्नीजोत से सरोथर की दूरी करीब 3 किलोमीटर की दूरी है। इस मामले में अतिरिक्त पूर्ति निरीक्षक भनवापुर विजय सहाय ने कहा कि मन्नीजोत में जो राशन उतारा जा रहा था वह सरोथर कठोतिया जाने के लिए था क्योंकि वहां ट्रक नहीं जा सकती, और कोटेदारों को निर्देशित किया गया कि राशन तौलकर लें यदि इस तरह का मामला है तो उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button