प्रयागराज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में गुस्साई ऐनम ने किया प्रदर्शन
लगभग 50 से से ज्यादा ऐनम का बिना बताए पेमेंट काटने से फुटा गुस्सा सीएससी शंकरगढ़ का किया घेराव
दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। विकास खण्ड शंकरगढ़ अन्तर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ के अधीक्षक के द्वारा मनमानी रवैया से परेशान ऐनम ने बताया कि हम अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते है।हम लोगो को बिना बताए काट लिया गया है हमारा वेतन सी एच सी शंकरगढ़ के अधीक्षक की कार्य प्रणाली से एनमो में दिख रहा भारी आक्रोश एनएम ने अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहीं रिसीव कर रहे हैं।
हमारा ज्ञापन कहां की अधीक्षक कि ऐसे ही मनमानी रही तो हम सभी अनिश्चितकालीन के लिए सीएचसी शंकरगढ़ के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर करेंगे सीएचसी शंकरगढ़ अधीक्षक की शिकायत आज लोकसभा उम्मीदवार से मिलकर भी अवगत कराया जाएगा पूरा मामला नहीं चलने देंगे स्वास्थ्य विभाग शंकरगढ़ की तानाशाही और मनमानी से हम लोग काफी परेशान है।हम लोग बराबर अपने कार्याे में लगे रहते है।हम लोगों को फिर भी अधीक्षक द्वारा परेशान किया जा रहा है।भारी संख्या में ऐनम मौजूद रहे।