बहराइच : धार्मिक भेदभाव का लगाया आरोप ,स्कूल की मान्यता को रद्द करने के लिए अधिकारियों को सौंपा जाएगा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच हुजूर पुर रोड स्थित। प्डै इंटरनेशनल स्कूल में धार्मिक भेदभाव का मामला प्रकाश में आया है जहां पर धार्मिक भेदभाव से आहत होकर मौलाना सिराज मदनी ने अपने बेटे का नाम स्कूल से कटवाने के लिए स्कूल प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया है और स्कूल मैनेजमेंट पर गम्भीर आरोप लगाया है। साथ ही मौलाना सिराज मदनी के द्वारा शीघ्र ही उक्त स्कूल की मान्यता रद्द कराने हेतु एक ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
मिली जानकारी अनुसार मौलाना सिराज मदनी के बेटे सालिम को दो वर्ष पूर्व नवीं क्लास में एडमिशन करवाया था इस वर्ष उसने हाई स्कूल की परीक्षा दी है। मौलाना सिराज मदनी ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि बेटे को जुमे के नमाज़ के लिए छुट्टी नहीं दी जाती थी और अगर जुमा के दिन बच्चा स्कूल नहीं जाता था तो उस पर सख्ती की जाती थी और कहा जाता था अब टेस्ट और परीक्षा जुमा के दिन ही रखा जाएगा। इसी तरह मुस्लिम लड़कियों को हिजाब न पहनने पर मजबूर किया जाता है तथा इसके अलावा फीस में देरी होने पर बच्चों को क्लास से बाहर कर दिया जाता है।
इन्हीं सब कारणों के चलते मौलाना सिराज मदनी ने अपने बच्चे का नाम स्कूल से कटवा लिया है जबकि उसी स्कूल में दूसरे धार्मिक प्रोग्राम भी सम्पन्न हो चुके हैं। जब इस संदर्भ में स्कूल प्रबंधक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के अकॉर्डिंग ही स्कूल में यूनिफॉर्म चलेगा बच्चों को यूनिफॉर्म में ही स्कूल आना होगा और पूजा पद्धति के लिए हम छुट्टी नहीं दे सकते।