बस्ती : अरुणोदय दुबई कार्यक्रम से लौटे डा. वी.के. वर्मा, राजेश्वरी देवी का रोटरी पदाधिकारियों ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत
बस्ती। रोटरी मण्डल 3120 के 41 वें डिस्टिक एसेम्बली ‘अरुणोदय दुबई’ में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर का प्रतिनिधित्व कर लौटे क्लब के टेªनर डा. वी के वर्मा और रोटेरियन राजेश्वरी देवी के बस्ती आगमन पर क्लब सदस्योें ने गांधीनगर स्थित एक शिविर कार्यालय पर फूल मालाओें के साथ स्वागत किया।
डा. वी.के. वर्मा और राजेश्वरी देवी ने अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि दुबई यात्रा के दौरान देश के दुनियां के विभिन्न हिस्सों से आये रोटेरियन से मुलाकात हुई और वे किस प्रकार से मानव सेवा में योगदान दे रहे हैं उसकी वृहद जानकारी हुई। इस यात्रा में कुल 170 भारतीय रोटेरियन शामिल हुये। बस्ती जनपद से डा. वी.के. वर्मा और राजेश्वरी देवी को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि इस यात्रा से काफी कुछ सीखने को मिला। डा. वी.के. वर्मा और राजेश्वरी देवी का फूल मालाओं के साथ स्वागत करने वालों में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर किशन कुमार गोयल, क्लब अध्यक्ष, प्रतिभा गोयल, अशोक कुमार शुक्ल, राम दयाल चौधरी, डा श्याम नरायन चौधरी आदि शामिल रहे।