गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नेता जी आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन पर्यंत प्रेरणा स्रोत बने रहेगे- चमन आरा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाँसी,सिद्धार्थनगर। मंगलवार सुभाष चन्द्र बोस स्मारक पार्क आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी राप्ती तट पर नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रायनी के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान रहा है इसका प्रमाण पत्र भी हमारे पास मौजूद है इसलिए हम महापुरुषों को स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और बलिदानों को हम श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं और माल्यार्पण करते हैं और आने वाली पीढ़ी को इस बात से प्रेरणा लेने के लिए हम प्रोत्साहित करते हैं ताकि देश की आजादी अनंत काल तक अक्षुण बना रहे हैं। इस दौरान प्रोफेसर केपी त्रिपाठी ने कहा की सुभाष चंद्र बोस बहुत ही वीर बहुत ही साहसी और निर्भीक थे पढ़ने से ज्यादा उनका मन राष्ट्रभक्ति और देशभक्त में लगती थी।

इसलिए आईसीएस की परीक्षा पास करने के बावजूद महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में सम्मिलित हो गए और 1938 हरिपुरा सम्मेलन 1939 त्रिरुपूरा अधिवेशन में कांग्रेस का राष्ट्रपति चुना गया लेकिन महात्मा गांधी ने उनके विचारधारा को उग्र विचारधारा का कर मानता नहीं दिया इसलिए वह निराश होकर पेशावर होते हुए जर्मनी पहुंच गए। जर्मनी के सहयोग से जापान आए जापान के सहयोग से सिंगापुर आए वहां पर रासबिहारी बोस के साथ मिलकर आजाद हिंद फौज की स्थापना की जिसमें प्रवासी भारतीयों का उन्हें बहुत सहयोग मिला। उस समय उन्होंने घोषणा की कि साथियों तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद कह कर उन्होंने फौज को ललकारा चलों दिल्ली। इस अवसर पर नपा के कर्मचारी अमरेंद्र कुमार, गिरीश पाण्डेय ,रामकुआर, अनूप पाण्डेय, रवि गुप्ता ,राजेश कुमार वर्मा, राज कुमार पाण्डेय, बजरंगी वर्मा, अकरम अली उर्फ पप्पू, श्याम बाबू, रमाकांत ,रुस्तम अली, खालिद खान उर्फ गोल्डी ,अर्जुन निषाद, नीलेश निषाद, धु्रव चंद्र ,पूर्व सभासद रामगोपाल ,आनंद मणि त्रिपाठी, अनुपमा सिंह, रवि गुप्ता, अब्दुल करीम, जमील, विद्या गुप्ता ,सब्बू अन्य गण मान्य जनता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button