सिद्धार्थनगर : कारगिल विजय दिवस पर वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में कारगिल विजय दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए इंडियन नेवी के कैप्टन नरेश शर्मा ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है। यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊँचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की। भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वाेच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा।
कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता हूँ। अवध गोरक्ष नेपाल सीमा सेवा शिक्षा संयोजक राघव जी ने कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा माँ भारती के वीर सपूतों के अतुलनीय शौर्य एवं बलिदान का परिचायक रगिल विजय दिवसष् है। अकल्पनीय शौर्य और साहस दिखाते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा कर मॉं भारती की रक्षा की। अतिथियों का परिचय बालिका विद्यालय की प्रभारी श्रीमती प्रतिमा सिंह ने कराया। प्रधानाचार्य रामकेवल शर्मा ने अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उक्त अवसर भैया बहनों समेत आचार्य बंधु/भगिनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।