गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

बहराइच : सकुशल संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम व एसपी ने भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उ.प्र. पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने प्रथम पाली में केडीसी व महात्मा बुद्ध विद्या पीठ इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्रों तथा द्वितीय पाली में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पाली टेक्निक, सेठ एमआर जयपुरिया इण्टर कालेज तथा आजाद इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण कर संचालित हो रही परीक्षा का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये गये कि शासन के मंशानुसार सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये। प्रथम पाली में सम्पन्न हुई परीक्षा में 7104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6734 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 370 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 94.79 रहा। जबकि द्वितीय पाली में सम्पन्न हुई परीक्षा में 7104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6683 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 421 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 94.07 रहा।

Related Articles

Back to top button