गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

बालश्रम उन्मूलन, जन जागरुकता, नशा मुक्ति व भिक्षा वृत्ति के सम्बन्ध में एएचटीयू द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )

बहराइच | विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर शासन द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन, जन जागरुकता,भिक्षा वृत्ति व नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में थाना A.H.T मय टीम का0 आशुतोष यादव, का0 सुनील चन्द्र व थाना दरगाह शरीफ बाल कल्याण अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन टीम एवं प्रथम संस्था टीम द्वारा दरगाह मेला क्षेत्र में लगी दुकानों, होटलों को चेक किया गया । जहां पर होटल मालिकों एवं दुकानदारों को बाल बालश्रम न कराये जाने व नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जागरुक किया गया एवं उन्हे बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो से बालश्रम कराने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी । इसके अतिरिक्त चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 व डायल 112 के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी । तत्पश्चात बहराइच रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ एवं आरपीएफ के साथ सम्मिलित रुप से बालश्रम व बाल भिक्षा वृत्ति रोकने के सम्बन्ध में चेकिंग की गयी तथा वहां पर मौजूद लोगों को इसके सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।

Related Articles

Back to top button