गोण्डा : विधायक गौरा ने विधानसभा पटल पर रखा क्षेत्र की विकास प्रस्ताव
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोण्डा। विकास पुरुष के नाम से कहे जाने वाले गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने विधानसभा पटल पर रखा अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव 1 रू गौरा विधानसभा के रेनूवा से दौलतपुर ग्रांट तक सड़क का चौडीकरण एवं उच्चिकरण कराये जाने के संबंध मे याचिका का प्रस्ताव रखा हैं।,रू2 मनकापुर तहसील के मनकापुर ब्लॉक के अंतर्गत अमवा से बीर पुर मार्ग का चौड़ी करण एवं उच्ची करण करवाने का प्रस्ताव रखा हैं।
3 रू विकास खण्ड छपिया अंतर्गत नव निर्मित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराज गंज ग्रांट के प्रस्ताव पर प्रस्ताव रखा हैं।के विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र मे बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ, शिक्षा के क्षेत्र मे काफ़ी विकास हुवा हैं साथ ही साथ ऐसे विधायक जो हमेसा अपने आवास पर जनता की शिकायत सुन कर त्वरित निराकरण करवाना, क्षेत्र मे जनता के बीच जाकर जनता के सुख दुख मे सहयोग करना भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यक्रमो मे उपस्थित होकर सरकार के योजनाओं एवं संदेशो को जनता एवं कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों तक पहुंचाना एवं कार्यकर्ताओ का पार्टी के प्रति कार्य करने का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया हैं जिससे जनता के लोकप्रिय एवं पसंदीदा विधायक बने हुए हैं।