गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सड़क की हालत खराब, गर्मी में भी पानी में चलने को मजबूर


दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश बेलौहा बाज़ार जो सबसे निकट क़स्बा है, जहां पर सरकारी अस्पताल, स्कूल, दैनिक उपयोग की वस्तुयें इत्यादि मिलती है, और इस क़स्बे को जोड़ने की एकमात्र सड़क ग्राम देवगह को जोड़ती है वह बहुत ही जर्जर स्तिथि में है। 20 साल पहले पक्की सड़क बनी थी लेकिन गाँव से 600-900 मीटर पहले ही ख़त्म हो गई और गाँव तक जोड़ने में असमर्थ रही।

इस 600-900 मीटर की सड़क को खड़ंजा से जोड़ा गया जो समय समय पर टूटता रहा और कोई मरम्मत नहीं हुई। इसी सड़क पर विगत वर्षों में बहुत दुर्घटनाएँ हुईं जिसमें एक स्कूल बस का पलटना भी शामिल है। लगभग 2-4 वर्ष पहले गाँव में नालियाँ बनीं जिससे गाँव में गंदा पानी ना जमा हो लेकिन नालियों का पानी सीधे सड़क पर का कर छोड़ दिया गया। अब उस कच्ची सड़क चंत पानी जमा होता है और उसमें से गाड़ियाँ आती जाती हैं और गड्डे बनते जा रहे हैं। इस समय गड्डे इतने गहरे हो गये हैं की कोई भी गाड़ी कभी भी पलट सकती है। इसी रास्ते का इस्तेमाल स्कूल के बच्चे, बीमार लोग, व्यापारी इत्यादि रोज़ाना करते हैं। पिछले महीने एक गर्भवती महिला मोटर साइकिल से नीचे गिर पड़ी थी वो तो गाँव वालों ने समय रहते देख लिया और बचा लिया। चुनाव के समय विधायक, सांसद सभी से गाँव वालों ने बची हुई सड़क बनवाने की और नली के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की माँग की लेकिन सबने बस वादा किया। आजतक किसी ने उसका समाधान लेने की सुध नहीं ली। सड़क के बग़ल में ही सिंचाई विभाग की नहर है लेकिन उस नहर तक बलि का विस्तार ग्राम प्रधान से नहीं किया जा रहा है। गाँव का सारा गंदा नाली का पानी सड़क पर आ रहा है, रोज़ दुर्घटनाएँ हो रही हैं, गंदगी में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। जो भी इस सड़क पर आता है डर में ही रहता है की कैसे उस पर जायें।

Related Articles

Back to top button