गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : डायट में प्रस्तुत किए गए जागरूकता नाटक, बोलने लगीं रंग बिरंगी कठपुतलियां

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस आदि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डायट में शिक्षकों ने कठपुतली नाटकों के माध्यम से तैयारी पूरी कर ली है। भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद तथा इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसायटी की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही कार्यशाला में प्राचार्य उपेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने.. दूर होगी मलेरिया बीमारी, जब होगी हम सब की भागीदारी, नन्हे मच्छर के प्रहार बड़े, क्या हम देखें खड़े-खड़े … जैसे कई नाटक तैयार किए।

भारतीय विज्ञान लेखक संघ के तारिक बदर ने कठपुतली के माध्यम से इनके प्रस्तुतीकरण के बारे में बारीकियों को समझाया। वरिष्ठ प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाद रोचक रखने पर जोर दिया । विज्ञान संचारक संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कठपुतली नाटक में एक ही व्यक्ति आवाज बदल बदल कर कई पात्रों का अभिनय कर सकता है। वहीं प्रतिभागियों ने भी विज्ञान नाटकों के पात्रों के आधार पर बनाई गई रंग बिरंगी कठपुतलियों के माध्यम से अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यालयों में भी प्रतिभागियों ने कठपुतली नाटक प्रस्तुत किए और लोगों को जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button