गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : परसा स्टेशन के पास कांवड़ यात्री का हुआ स्वागत

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। काठमाण्डू के बाबा पशुपतिनाथ मन्दिर में जलाभिषेक करने जा रहे युवक का शनिवार को परसा रेलवे क्रासिंग के पास लोगों ने स्वागत किया। हरदोई जिले के लोनार थानाक्षेत्र के औहतपुर का रहने वाला 22 वर्षीय युवक अरुण कुशवाहा ने बाबा पशुपतिनाथ को हरिद्वार के गंगाजल से जलाभिषेक करने का प्रण लेकर 23 जुलाई को हरिद्वार से 1200 किमी की यात्रा शुरू की। जब वह परसा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों व राहगीरों ने उसका जोरदार स्वागत किया। अरुण ने बताया कि उसका मोबाइल बलरामपुर जिले में स्थित टोल प्लाजा के पास बाइक सवार युवक छीन ले गया और बढ़नी में एक युवक ने उसे मोबाइल भेंट किया।

Related Articles

Back to top button