गोरखपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। विकास खंड गगहा के अंतर्गत बैकुंठपुर और केशवापार गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ नित्यानन्द मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में गांव के गरीब जनता किसान और महिलाओं आदि को विभिन्न विकास परक योजनाओं को देकर सभी का विकास कर रही है। सही मायने में भाजपा सरकार राष्ट्र के विकास में खरा उतर रही है। इसके पश्चात और भी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी महेन्द्र कुमार यादव व सचिव सुनील कुमार चौरसिया ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की ग्रामीणों को कृषि हर घर नल योजना आवास सहित आदि लाभकारी योजना की जानकारी दी। अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीराम यादव व संचालन संयोजक शिवरतन भारती ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम प्रधान सहित आदि लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष संतोष राय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम आशा बहू आँगनबाड़ी कार्यकत्री पशुपालन विभाग कृषि विभाग व अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।