गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बस्ती : एक ही कमरें में मिली चाची व भतीजे की लाश, हो रही नाजायज सम्बन्धों कि चर्चाएं

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्लास्टिक काम्प्लेक्स एरिया के करड खास गांव में चाची और भतीजे की लाश एक ही कमरें में संदिग्ध अवस्था में मिली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया। वहीं सूत्रों की माने तो चाची व भतीजे के बीच का अवैध सम्बन्ध घटना का कारण है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र भूषण तिवारी ने कहा सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दि है। परिजनों से घटना के बारें में विस्तार से जानकारी लिया गया। उन्होने कहा प्रथमदृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है। उन्होने भी चाची भतीजे का सम्बन्ध घटना का कारण होने की आशंका जाहिर की। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चल पायेगा। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह मयफोर्स के साथ डटें रहें।

Related Articles

Back to top button