गोंडा : पसका चौकी पुलिस ने किया बैंक चेकिंग सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। पुलिस ने किया बैंक चेकिंग सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा बैंक कर्मियों व खाताधार को किया जागरूक जनपद गोंडा के थाना परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी पसका के चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने बुधवार को चौकी क्षेत्र के पसका के तिवारी बाजार में पहुंचकर इंडियन बैंक को तथा पसक में प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक चेक किया।
इस दौरान बैंक कर्मियों खाता धारकों को जागरुक करते हुए सुरक्षा संबंधी जानकारी दी वही पसका में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में भी चौकी प्रभारी द्वारा पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा अलार्म व बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों को चेक जो ड्यूटी पर मुस्तैद मिले चौकी पर भारी सोम प्रताप सिंह ने इस दौरान बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों को बताया कि बैंक ड्यूटी के समय सतर्क रहें और अराजक तत्व तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें अगर कोई भी व्यक्ति बैंक के आसपास घूमता मिले तो उसे कड़ाई से पूछताछ की जाए बैंक चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी द्वारा बैंक कर्मियों खाता धारक तथा बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों को जागरुक करते हुए उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।