गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदंबिका पाल ने गोवा में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां पूरे भारत में स्वच्छता अभियान को लेकर मुहिम चलाया जा रहा है इस मुहिम के अंतर्गत रविवार को सांसद जगदंबिका पाल ने गोवा बीच पर स्वच्छ अभियान को बढ़ावा देते हुए झाड़ू लगाया एंव साफ-सफाई किया । इस औसत पर उनके साथ बागपत के सांसद सतपाल सिंह ,एसबीआई के जनरल मैनेजर राम सिंह एवं एसबीआई के अधिकारियों ने भी जमकर श्रमदान किया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज पूरा देश स्वच्छता को लेकर जागरूक हो चुका है यह मुहिम रूकना नहीं चाहिए लगातार चलना चाहिए जो जहां भी रहे वहीं से स्वच्छता को बढ़ावा दे इसी से देश की तरक्की आगे होगी। हमारी रोग और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button