सिद्धार्थनगर : मधवापुर में मेरी माटी मेरा देश चौपाल का आयोजन सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिला संयोजक भाजपा कन्हैया पासवान एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में ग्राम मधवापुर में मेरी माटी मेरा देश एवं चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चौपाल कार्यक्रम में मंत्री ए के शर्मा ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने आंगन की मिट्टी व अक्षत दिया है। यह मिट्टी चन्दन बनकर दिल्ली में खुश्बू फैलायेगी। प्रधानमंत्री जी आपकी छोटी छोटी चीजों की चिन्ता रहती है जिनके द्वारा गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन, राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत सरकार एवं उप्र।सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में निरन्तर सुधार के प्रति अग्रसर है। चौपाल कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आप सभी लोग अपने आंगन की मिट्टी व अक्षत दिया है यह मिट्टी चन्दन बनकर दिल्ली में खुश्बू फैलायेगी। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी सभी पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया। कल प्रधानमंत्री के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया जायेगा। कल आयुष्मान भवः के तहत मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें छूटे हुये लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। ओ0डी0ओ0पी0 में चयनित काला नमक चावल की महक विदेशो तक फैल रही है। जनपद में सी0एफ0सी0 बन गयी है। जनपद सिद्धार्थनगर प्रदेश में सबसे अधिक मछली का उत्पादन कर रहा है। मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा चौपाल कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया। मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा ग्राम पंचायत कटकी विकास खण्ड उसका बाजार में पंचवटी वाटिका में पौधरोपण किया गया। चौपाल कार्यक्रम के अवसर पर राम जियावन मौर्य, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, रविशंकर पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी उसका बाजार व अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही।