गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

नगर पंचायत जरवल अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत जरवल को अतिक्रमण मुक्त करने का किया फैसला

दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | नगर पंचायत जरवल मे तैनात अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव ने नगर पंचायत जरवल को अतिक्रमण मुक्त करने का फैसला किया है इसमें किसी भी रसूकदार या आम जनों की कोशिश रंग नहीं ला पाएगी क्योंकि नगर पंचायत अधिकारी के सख्त रवैया से बखूबी लोग पहले से वाकिफ हैं | मिली जानकारी अनुसार बीते एक सप्ताह से अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत निकाय के सफाई कर्मियों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर घन और हथौड़ा चलाया जा रहा है। यही नहीं साथ खुद मौके पर जाकर ई ओ उसकी समीक्षा भी हर रोज कर रही है जिससे कस्बे के आमजन ही नही रसूकदारों मे भी हाय तौबा मच गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत जरवल के कटरा वार्ड मे अतिक्रमण मुक्त अभियान का शुभारंभ हुआ है ; जो जल्द ही जरवल के हर वार्डो मे ई ओ द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जायेगा ; समय रहते उसका भी ताना-बाना बुन लिया गया है; | लोगो में काफी बेचैनी जरूर है लोगो के दिलों की धड़कने भी बढ़ रही है।
इस तरह का अतिक्रमण मुक्त अभियान तब तक कस्बे में चलेगा जब तक कस्बा पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त न हो जाए इसके लिए कोई कैसा भी दबाव क्यों न बनाए | उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि काफी दिनों से मेरे नाम से कुछ जिम्मेदार लोग रिश्वत ले रहे है। ऐसा लोग कतई न करें। क्योंकि सुविधा शुल्क न देने के लिए कई बार निकाय के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चस्पा करवाई है । कई बार इस सम्बंध मे डुग्गी भी करवाई जा चुकी है ; अब जल्द ही लोगो पर इस सम्बंध मे मुकदमा भी दर्ज हो सकता है :- खुशबू यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जरवल

Related Articles

Back to top button