बलरामपुर : भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूरे होने पर जनपद में जन जागरण यात्रा आज
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूरे होने पर महंगाई बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर जनपद में निकलेगी कांग्रेस जनों की पदयात्रा जिला महासचिव विनय कुमार मिश्र ने बताया की जिला मुख्यालय से निकलने वाली यह पदयात्रा अंबेडकर तिराहा से मेजर चौराहा चौक होते हुए वीर विनय चौराहा आजाद पार्क पहुंचकर समाप्त होगी
इसके माध्यम से लोगों को मोदी व योगी सरकार की नाकामियों के बारे में बताया जाएगा पदयात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मोहल्ला सिविल लाइन स्थित शिविर कार्यालय में एक बैठक भी हुई बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा की राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को भाजपा की जन विरोधी नितियों के खिलाफ जागने का काम किया था उक्त बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।