अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अंबेडकरनगर : महिला पर फब्बतियां कसने के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में
दैनिक बुद्ध का संदेश
जलालपुर/अंबेडकरनगर। महिला को देखकर अश्लील गाने व फब्तिया कसने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मालीपुर थाने के उप निरीक्षक रुचि मिश्रा हमराही के साथ सूचना पर बैरागल गांव पहुंची जहां कैश नाम का एक युवक महिला को
देखकर अश्लील गाना एवं फब्तिया कस रहा था जिससे गांव की महिलाओं में आक्रोश फैला हुआ था मौके पर पहुंच कर एंटी रोमियो टीम ने आरोपी को समझाने बुझाने का प्रयास किया और वह उत्तेजित हो गया शांति व्यवस्था कायम बनाए रखने हेतु उस युवक को हिरासत में लेकर संबंधित न्यायालय में भेज दिया गया।