उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बिजली का तार गिरा, सात घण्टे आपूर्ति बाधित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। तेज हवा चलने से मुख्यालय से परसिया सब स्टेशन आने वाली 33 हजार वोल्ट सप्लाई के तार सोमवार की भोर में परसिया स्थित भट्ठे के पास पेड़ गिर गया। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सात घण्टे तक बाधित रहीं।
काफी देर तक बिजली न रहने से लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गयें। वहीं सहायक अभियन्ता शोहरतगढ़ मनोज कुमार ने बताया कि सुबह फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गयीं।