अंबेडकरनगर : नहर की पुलिया टूटने के कारण कई लोग हो चुके हैं घायल
शाम होते ही साक्षात यमराज का रूप धारण कर लेता है यह नहर का पुल
दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलपुर बाजार में स्थित नहर का पुल टूट जाने के कारण कई लोग हो चुके हैं घायल। कई लोगों को तो बाजार वासियों ने मौत के मुंह से बाहर निकाला है। आए दिन होती है यहां घटना। आखिर क्यों नहीं नजर पड़ रही उच्च अधिकारियों की। क्या बड़ी घटना का इंतजार कर विभाग। कल शाम को एक व्यक्ति डूबते डूबते मौत के मुंह से बाहर निकाला , स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बचाया गया। कहीं ना कहीं यह लापरवाही ग्रामीणों के लिए संकट बना हुआ है जिससे लोग काफी दहशत में हैं। इसी रास्ते से हमेशा स्कूल वाहन व हजारों की तादाद में साइकिल से स्कूल जाते हैं छात्र-छात्राएं। बच्चों के माता-पिता को हमेशा डर सा बना रहता है कहीं कोई अनहोनी या घटना ना हो जाए। लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। कई महीनो से टूटी पड़ी है यह नहर की पुलिया। अब देखने की बात यह है कि इस नहर की पुलिया की मरम्मत अधिकारियों द्वारा कब तक कर दिया जाता है। या किसी की जान जाने के बाद ही बनेगी नहर की पुलिया।