उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : विशाल शिव जागरण 21 को
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। 21 अगस्त दिन सोमवार नागपंचमी के महापर्व पर झारखंडी महादेव मंदिर महदेवा राय के प्रांगण में विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी विशाल शिव जागरण का आयोजन शाम 8 बजे से किया गया है।
उक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक योगेंद्र यादव ने देते हुए बताया कि इस बार यह पांचवा आयोजन है।