गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

पंचसील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल बंद करने की मांग, सोनभद्र

पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल को बंद करने कि उठी मांग- सौरभ मौर्या ,। पंचशील हॉस्पिटल के खिलाफ उठा आवाज बिना मानक के चल रहे हॉस्पिटल को बंद करने कि उठी मांग। गौरतलब है कि जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से शिकायत किया गया है कि पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र द्वारा इलाज के नाम पर शोषण किया जा रहा। शिकायत कर्ता सौरभ मौर्या निवासी घुवास कला. पोस्ट-राबर्ट्सगंज, जिला- सोनभद्र ने अवगत कराये है कि पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्या द्वारा बिना किसी मानक व अच्छे डिग्री वाले डाक्टर के बिना अस्पताल खोल कर रोगियों से अत्यधिक धन उगाही व भरती करने के बाद उस रोग का भी इलाज करते है। जिनके जानकर डाक्टर उनके पास है ही नहीं, जिससे आये दिन दुःखद घटनाये होती रहती है। यह सरकारी अस्पताल से आदिवासी गरीब गर्भवती महिलाओं को बनारस के लिए रेफर कराकर अपने अस्पताल ले जाते है और एडमिट करने बाद उनसे मनमाना आर्थिक एवं मानसिक शोषण करते है और सरकारी अस्पताल के डाक्टर सौरभ सिंह को बुलाकर अपने ही अस्पताल में इलाज करवाते है उनकी सी०सी०टी०वी० कैमरा चेक की जाय। प्रार्थी ने लिखित रूप से बिन्दुवार शिकायत कि है। जिसकी प्रतिलिपि रजिस्ट्री डाक के माध्यम से डायरेक्टर पवित मौर्या पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, राबर्ट्सगंज। मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सोनभद्र।मुख्यचिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र।भूपेश चौबे, सदर विधायक, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। पकौड़ी लाल कोल, सांसद, लोकसभा 80, सोनभद्र। स्वास्थ्यमंत्री, (उ0प्र0 सरकार )। महामहिम राज्य पाल उ०प्र० मा० सूचना एवं प्रसारण मंत्री (भारत सरकार)। स्वास्थ्य मंत्री, भारत सरकार। प्रधानमंत्री, भारत सरकार को भेजा है।

Related Articles

Back to top button