गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorizedसोनभद्र

1990मे जमीन कराई गयी रजीस्ट्री नही मिला था कब्जा,आज जमीन की हुई पैमाइश,, सोनभद्र

करमा थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी प्रेमनाथ, कन्हैया, सुभाष चंद्र, आदि लोगों को डीएम कार्यालय पर चार दिवसीय धरना देने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को राजस्व विभाग एवं स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश कराई गई। राजस्व निरीक्षक घोरावल मटरू लाल ,राजस्व निरीक्षक सरंगा राजेश चौबे, के साथ लेखपालों की टीम मे रामनिवास, राम आसरे, भगत सिंह, अमित शुक्ला ,गौरव सिंह, लेखपालों की टीम ने सिरसिया जेठी ग्राम पंचायत के ठेढवा मौजा में आराजी नंबर 16 ,22 ,21 की पैमाइश कराई गई। जिसमें राजस्व विभाग की टीम ने सभी कास्तकारों का हस्ताक्षर कर रिपोर्ट एसडीएम घोरावल को सौपेगी । राजस्व निरीक्षक मटरू लाल ने बताया कि पैमाइश रिपोर्ट एस, डी, एम, घोरावल को भेजी जाएगी उनके द्वारा जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। प्रेमनाथ ,कन्हैया , आदि का कहना है कि उन्होंने 1990 में उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी लेकिन कब्जा नहीं मिल पाया था। 2018 में पैमाइश कर पत्थर गड्डी कराई गई थी लेकिन उसको कुछ लोगों ने उखाड़ फेंक दिया था तब से वह लगातार जमीन को पाने के लिए दर-दर भटक रहा था ।थाना उप निरीक्षक अश्विनी कुमार राय पुलिस बल के साथ पैमाइश के दौरान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button