गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

नगर में किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद, सोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज नगर में किया फ्लैग मार्च सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - नगर के शीतला चौक के समीप बीती रात हुए वारदात के बाद अलर्ट हुई पुलिस - एलआईयू इंटेलिजेंट सहित गोपनीय विभाग टीम कर रही नगर में भ्रमण । जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था किया चाक-चौबंद वही एलआईयू इंटेलिजेंट सहित गोपनीय विभाग कोई अलर्ट चट्टी चौराहों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई। शनिवार सुबह एडीएम सहदेव मिश्र एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह के नेतृत्व में पीएससी पोस्ट के साथ नगर में फ्लैट मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जाना गया हाल वही संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था पुलिस फोर्स। एडीएम सदैव मिश्र व एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार शाम कुछ अराजक तत्वों द्वारा गाय के बछड़े का कटा हुआ कुछ शरीर एक मंदिर के समीप बगीचे में फेंक दिया गया मामले को लेकर कई राजनैतिक धर्म व संगठनों द्वारा हुए माहौल को देखते हुए डीएम व एसपी के आदेशानुसार लायन आर्डर को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकालते हुए अमन चैन जाना गया हाल सुरक्षा व्यवस्था के लिए चट्टी चौराहों पर बढ़ाई गई पुलिस फोर्स एलआईयू इंटेलिजेंट ब्यूरो के टीम को किया गया अलर्ट घटना में कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ महिला के एप्लीकेशन पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस टीम द्वारा गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा इस मौके पर एसडीएम सदर निखिल यादव, सिटी सीओ राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ,यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, टीएसआई कृष्ण कुमार शुक्ला, मिट्ठू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button