गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

डीएबी में आयोजित हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम, सोनभद्र

डीएबी में आयोजित हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम । शनिवार को सोनभद्र जनपद के डीएवी सी.से.पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में *अखिल भारतीय शिक्षा समागम* से जुड़कर सभी शिक्षकों ने लाइव वीडियो देखी। उक्त कार्यक्रम दिल्ली में नवनिर्मित भारत मंडपम् में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में *नई शिक्षा नीति 2020* के तहत विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स एवं आधुनिक कौशलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 प्राचीन एवं आधुनिक शिक्षा का संगम है। इसमें बच्चों को किताबों के बोझ से मुक्त करते हुए उनमें नए कौशलों को विकसित करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विद्या के लिए विमर्श एवं शिक्षा के लिए संवाद स्थापित करना जरूरी होता है। इस ओर नई शिक्षा नीति के तहत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी भारत के 22 भाषाओं में पुस्तकें तैयार कर रही है ताकि सभी बच्चे अपनी आवश्यकता एवं समझ के अनुसार विषय बोध कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी के प्रत्येक पुस्तकों को भारत की सभी 22 भाषाओं में अनूदित की जाएगी जो प्रत्येक भाषा भाषी छात्र के अनुरूप बोधगम्य होगा और कौशलों के विकास एवं प्रतिभाओं का निखार हेतु सर्वोत्तम साबित होगा। नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के क्षेत्र एवं भारतवर्ष के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अंकुर भाटिया जी एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button