गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निस्तारण हेतु अधिकारियों के साथ हुई बैठक, सोनभद्र

राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिकाधिक मामलो के निस्तारणार्थ, एक्सियन सहीत कई अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 फरवरी 2023 यह सफलतापूर्वक आयोजन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारणार्थ गुरुवार को विनीत कुमार सिंह एसडीओ वन विभाग रावटसगंज, डॉ0 भानेन्द्र सिंह एसडीओ वन विभाग रेणुकूट,कपिल कुमार वन विभाग ओबरा, एस0 के0 सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग सोनभद्र, साधना मिश्रा जिला समन्वयक जिला प्रोवेशन विभाग सोनभद्र,प्रदीप कुमार मौर्य वरिष्ठ सहायक जिला समाज कल्याण विभाग सोनभद्र के साथ विचार विमर्श माननीय प्रभारी सचिव पूर्णकालीक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र/ अपर जनपद न्यायधीश एफटीसी सोनभद्र श्री सत्यजीत पाठक के विश्राम कक्ष में संपन्न हुई। सभी से आग्रह किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उसकी सूची प्राधिकरण के कार्यालय में दिनांक 27 जनवरी 2023 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें। सभी उपस्थित उपरोक्त अधिकारीगण से कार्य निष्पादन में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछताछ की गयी। वन विभाग के तीनों एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे वन विभाग से संबंधित निस्तारण योग्य प्रकरणों को उसका निस्तारण अधिकाधिक संख्या में करने का आश्वासन दिया गया। इसी तरह विद्युत विभाग जिला प्रोवेशन विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग सोनभद्र द्वारा भी अपने-अपने विभागों से संबंधित निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उसका निस्तारण अधिक अधिक संख्या में करने का आश्वासन दिया गया। गुरुवार की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व पुनः अंतिम रूपरेखा देने के उद्देश्य से आहूत करने के निर्देश के साथ समाप्त हुई। उपरोक्त बैठक की जानकारी माननीय प्रभारी सचिव( पूर्णकालिक ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर जनपद न्यायाधीश एफसीसी सोनभद्र श्री सत्यजीत पाठक द्वारा दीगयी।

Related Articles

Back to top button