गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

आदिवासी समाज के उत्थान के लिये सरकार कटिबद्ध, सोनभद्र

आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री सेवाकुंज आश्रम के बनवासी समागम में उमड़े जनसैलाब को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित मुख्यमंत्री ने 178 परियोजनाओं का किया शिलान्यास वनाधिकार कानून के तहत जनजाति समुदाय के 23,335 परिवार को किया पट्टे का वितरण। जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित बनवासी समागम में जनजातियों को पट्टा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सेवा समर्पण संस्थान कारीडांड़ में पहुंचे तो वहां हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री आश्रम परिसर में आदिवासी समाज के मसीहा व भगवान कहे जाने वाले विरसा मुंडा की मुर्ती का अनावरण कर उन्हें शत-शत नमन किया। तत्पश्चात प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण कर जनता को संबोधन करने के लिए मंच पर पहुंचे हजारों की भीड़ ने तालियों से स्वागत करते हुए जय श्रीराम के नारे लगा उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप प्रज्जवलन कर आदिवासी समाज द्वारा उनके मांदर गले में लटकाकर और बजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उत्साहवर्धन किया। मंच पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश हरिओम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृतिचिन्ह व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। तदोपरांत मुख्यमंत्री ने वनाधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज के लोगों को पट्टा वितरण करना शुरू किया। सर्वप्रथम सोनभद्र के लाभार्थी राज कुमारी और रुक्मिणी को पट्टा प्रमाण पत्र दिया गया। इसी क्रम में गोरखपुर से पद्मा, महाराज गंज से भगवान दास, बलराम पुर से चंद्र कुमारी, बहराइच से पुपीलाल, मिर्जापुर से लखततिया, सहारनपुर से गौगाराम, ललितपुर से बालचंद्र, चित्रकुट से मुम्मी देवी, गोंडा से रोजन अली आदि लाभार्थियों को उनके जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सैकडों परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।इसके पश्चात आदिवासी समुदाय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में कर्मानृत्य, सैलाडांस झींगाडांस प्रस्तुत किया गया। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़ ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में विरसा मुंडा अमर रहे का नारा देकर जनजाति समुदाय का उत्साहवर्धन किया और कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की देन है की आदिवासी समुदाय को उनका हक व सम्मान मिला। आगे कहां इसके पूर्व में पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल आदिवासी समाज के साथ छल-कपट किया जिससे आदिवासी समाज विकास से कोसों दूर लाचार व वंचित रह गया। इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी, राजस्व कर्मी और वन कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के हित के लिए व उनका उत्थान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बारहवीं पास के बाद आदिवासी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए अभ्योदय कोचिंग सेंटर खोला गया जिसमें गरीब बच्चे नि: शुल्क आवास में रहकर उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा पास करके अपना जीवन संवार सकेंगे। आगे यह भी कहां की अभ्योदय कोचिंग सेंटर की देन है कि आदिवासी समाज के 45 बच्चे आईएएस, पीसीएस व शिक्षक बनकर अपना जीवन संवार लिए। मुख्यमंत्री योगी जी के माईक सम्हालते और भारत माता की जयकारा लगाते ही सामने बैठी हजारों जन समुदाय में अलग ही उत्साह दिखा और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आश्रम परिसर गूंजायमान हो उठा। मुख्यमंत्री जी ने विरसा मुंडा को नमन करते हुए कहां आज जनजाति गौरव दिवस पर सेवा समर्पण संस्थान कारीडांड़ की धरती पर आने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए मैं अपने को धन्य मानता हूं। उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासियों के मसीहा व भगवान कहे जाने वाले विरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को घोषित कर एक सौभाग्यशाली काम किया है। आगे कहा हमारी डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर निरीह लाचार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध है । इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के तेरह जिलों में 23,335 परिवारों को उनका वनाधिकार कानून संशोधन अधिनियम के तहत उनको मालिकाना हक दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सोनभद्र एक मात्र ऐसा जिला है जहां थारु, बोक्सा, गोंड़ खरवार, अगरिया, चेरो, बैगा, पनिका कुल तेरह जातियां निवास करती हैं। सोनभद्र जनपद का एक अलग अस्तित्व है इतना ही नहीं यहां जनजाति समाज ही वनों का रक्षक और संरक्षक भी है। आगे उन्होंने कहा भगवान विरसा मुंडा हमारे देश के गौरव हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि जब देश गुलाम था तब जनजाति समाज पर बहुत जुर्म और अत्याचार हुआ इसलिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए विरसा मुंडा जनजातीय समाज को आगे बढ़ाया। सन् 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई तो चारों ओर खुशहाली और विकास की बयार बढ़ी और आज हमारी सरकार संकल्पित है कि आदिवासी तबका किसी प्रकार की विकास की योजनाओं से वंचित न रहे। सड़क, शिक्षा बिजली, प्रधानमंत्री जन-धन योजना ,उज्जवला योजना और हर-घर नल योजना पहुंच रही है। इस को क्रियान्वित कराने के लिए हमारे जन प्रतिनिधि काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए एकलव्य विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, अभ्योदय कोचिंग सेंटर जगह-जगह छात्रावास बनवाया गया है जिससे कि गरीब बच्चे बच्चियां नि: शुल्क अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। उन्होंने सेवा समर्पण संस्थान कारीडांड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया कि ये संस्थान अपने संसाधनों से बच्चों को पढ़ाई की व्यस्था के साथ ही समाज के हर लोगों को जोड़ने का काम किया हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोनभद्र को पर्यटन स्थल रूप में जोड़ने का काम चल रहा है । उन्होंने लोगों से अपेक्षा की सोनभद्र के जंगलों से औषधीय वनस्पतियों को संरक्षित करें आयुर्वेदाचार्यों से मिलकर जड़ी-बूटी का उत्पादन करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी। कहां प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट करने के लिए कोई भी माफिया बच नहीं पाएगा। मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य अध्यक्ष बीएस राय, बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष जेसी विमल सिंह, श्रीराम पाठक क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनीराम पाल, संगठन मंत्री आनंद जी कृष्ण गोपाल, राज्य सभा सांसद रामशकल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, एमएलसी विनीत सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, पूर्व विधायिका रुबी प्रसाद समेत कई अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पांडेय और सह संचालन अमर देव पांडेय ने किया।

Related Articles

Back to top button