गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

आखिर इस पुलिया बनने का क्या लाभ, सोनभद्र

आखिर इस पुलिया को बनने से क्या फायदा ! जिले के करमा ब्लॉक के मधुपुर स्थित पथरहवा टोला में बघलोटवा नाला पर पुलिया का निर्माण ब्लाक प्रमुख के कोटे से कराया गया है जिसका उद्घाटन भी कर्मा ब्लाक प्रमुख सीमा देवी ने कर दिया है लेकिन ठेकेदार द्वारा इस पुलिया के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया बताया गया कि कार्य का भुगतान भी ठेकेदार ने करा लिया है पुलिया तो बना दी गई लेकिन अभी तक उस पुलिया से आवागमन चालू नहीं हो सका है इसका मूल कारण है कि पुलिया बीच रपटा में बनाई गई है और दोनों तरफ से अभी भी खाई बनी हुई है जब तक पुलिया के दोनों तरफ से सड़क को जोड़ने का काम नहीं किया जाएगा तब तक आवागमन नहीं हो सकेगा जिसे आज भी लोग पानी और कीचड़ में से आने जाने को मजबूर हैं ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश हो जाने के बाद कमर भर पानी भर जाता है और इसी पानी में से गांव के सैकड़ों लोग आते जाते हैं इसके साथ ही छोटे बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं जब रपटा में ज्यादा पानी हो जाता है तो बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया जाता है जिससे उनके शिक्षा भी बाधित होती है ! अब सवाल यह है कि जब आम जनता को कीचड़ और पानी में ऐसे ही हर रोज आना जाना है तो फिर इस पुलिया का निर्माण क्यों कराया गया अगर पुलिया का निर्माण कार्य ब्लाक प्रमुख के द्वारा शुरू कराया गया और इस पर धन आवंटित किया गया तो फिर इस पुलिया का निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खबर के बाद जिला प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है और इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है !इस सम्बन्ध में जब ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम अधार कोल से वार्ता की गई तो उन्होंने ने बताया कि कार्य जनहित में है कुछ ग्रामिणों के बिरोध करने पर मिट्टी डलवाने का कार्य नहीं हो पाया था ज्यों ही बारिश खत्म होगी कार्य को पूर्ण कराया जायेगा पेमेंट भी पूरा नही हुआ है !

Related Articles

Back to top button