गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

जिलाधिकारी नें नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर प्लस पोलियो महाअभियान का किया शुभारंभ, सोनभद्र

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी में नवजात शिशु को पोलियों ड्राप पिलाकर सघन प्लस पोलियों महाअभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि जनपद को पोलियों मुक्त बनाये रखने के लिए अभियान में किसी स्तर पर कोई शिथिलता व लापारवाही न बरती जाये 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलिया बुथ पर लाकर शत प्रतिशत पोलियो ड्राप पिलायी जाये, कोई भी बच्चा पोलियों ड्राप पीने से वंचित ना रहे जो बच्चा आज पोलियो की खुराक पीने से छुट जाये उन्हंे अगले पाच दिनों में घर-घर जाकर पोलियों ड्राप पिलायी जाये, जनपद में लगभग 324153 बच्चों को पोलियों खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है, इस अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में 1092 बुथ तथा 36 ट्राजिट टीम एंव सात मोबाइल टीमें बानायी गयी है जो लगातार भ्रमण शील रह कर प्लस पोलियों अभियान की निगरानी करेंगी ।

Related Articles

Back to top button