गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ए सी एम ओ नें किया सी एच सी करमा का निरीक्षण, सोनभद्र

मौसम के खराबी के चलते गांव में मलेरिया, टाइफाइड ,आई फ्लो जैसे संक्रामक बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रकरमा में मंगलवार को मलेरिया पीएफ का मरीज निकलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। इसकी विस्तृत जॉच के लिए बुधवार को एंबुलेंस द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त मरीज को भेजा गया। ए, सी, एम, ओ, गिरधारी लाल ने सी, एच, सी करमा का बुधवार को निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद कर्मचारियों के लिए बने आवास का भी निरीक्षण किया।भरकवाह गांव की चिंता 45 वर्ष पत्नी टीर्रू की जांच करमा स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को कराया गया था जिस पर मलेरिया पीएफ निकलने की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर उस बस्ती में वोकाड फाउंडेशन की 5 सदस्यिय टीम भरकवाह गांव में बुधवार को पहुंची और उस बस्ती के लोगों की जांच की। एल टी, संजय सिंह ने बताया कि बस्ती के 54लोगों की मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू की जांच की गई जिसमें सभी जांच में निगेटिव पाया गया। इस वर्ष रोगों से बचाव के लिए मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। जिससे मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।आ ई फ्लू के मरीज भी अधिकांश गांव में निकल रहे हैं बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य करमा में आई फ्लू के 10 मरीज मिले जिनका इलाज कराया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने बताया कि आईफ्लू के मरीज ठंडे पानी से आंखों को धोए और चिकित्सक की सलाह से दवा का सेवन करें।

Related Articles

Back to top button