गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

तीन चचेरी बहनें घर से कही चली गयी थी, पुलिस ने सकुशल लतीफ शाह की मज़ार चंदौली से किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द, सोनभद्र

घर से भागी लडकियों को पुलिस ने किया बरामद , शाहगंज थाना क्षेत्र के किसी एक गाँव की तीन लड़कियां घर से फरार हो गईं थी। जानकारी अनुसार 24 मई को सुबह एक व्यक्ति ने थाना शाहगंज में आकर लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा सूचना दिया। प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बेटी तथा उसके दो भाइयों की एक एक बेटियां , तीनों चचेरी बहनें हैं , । तीनो चचेरी बहने 23 तारीख को घर से लगभग दोपहर के दिन में घर से कहीं चली गई हैं। जिस के क्रम में थाना शाहगंज में मुकदमा अपराध संख्या 46 /23 धारा 363 आईपीसी किसी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया। क्षेत्राधिकारी घोरावल ने बताया कि थाना शाहगंज पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किए जाने के 24 घंटे के अंदर वृहस्पतिवार को सुबह तीनों लड़कियों को सकुशल लतीफ शाह की मजार चकिया जनपद चंदौली से बरामद कर लिया। तीनों लड़कियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों लड़कियां अपनी मर्जी से घर से भागी थी। इमलीपुर होते हुए शाम को 23 तारीख को मड़िहान पहुंची, मड़िहान में एक व्यक्ति इनको मिला जो इन्हें रात भर ठहरने की जगह देने का आश्वासन दिया और अपने घर ले जाने लगा। लेकिन ले जाते समय वह नशे में था और लड़कियों से हरकत करने लगा तो तीनों लड़कियां उसके पास से रात में ही भाग गई। और मड़िहान थाना क्षेत्र के किसी गांव में रात में एक आम के पेड़ के नीचे रुकी हुई थी। अगले दिन सुबह मड़िहान कस्बे पहुंची और वहां से सुबह सुबह लगभग 6:00 बजे एक ऑटो को ₹500 देकर ऑटो वाले के साथ लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली चली गई । पुलिस ने अपनी खोजबीन में ऑटो वाले को खोज लिया तथा उसकी मदद से और उसकी निशानदेही पर रात में लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली पहुंचकर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया। आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया नियमानुसार जारी है। तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button