गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बीजेपी सरकार दलित आदिवासी बिरोधी, उषा चौबे

बीजेपी सरकार दलित आदिवासी विरोधी-- महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने बीजेपी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र में मध्यप्रदेश के सीधी जिले से कम शर्मनाक घटना नही घटी है। जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवाई गई है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोजर पंचर क्यों हो जाता है। इस पीड़ित की चरण वंदना का नाटक कब खेला जायेगा। उषा चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है दलितों आदिवासियों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है। चाहे उम्भा कांड रहा हो, या आदिवासियों के जमीन का मामला रहा हो या दलित युवक से चप्पल चटवाने का मामला हो , सरकार दलितों और आदिवासियों के ऊपर हो रहे जुल्म रोकने में फेल साबित हुई है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें, और क्या मध्यप्रदेश की तरह योगी सरकार दोषियों के घर पर बोल्डोजर चलाएगी। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उषा चौबे ने इस पूरे घटनाक्रम पर जिला प्रशासन से भी कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। यूपी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय , महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शहला अहरारी सहित प्रदेश के बड़े नेताओं को पूरे मामले को अवगत करा दिया गया है। अगर दोषी पर न्यायोचित कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस दलितों की लड़ाई के लिए तैयार होगी।

Related Articles

Back to top button