गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

उपमहानिरीक्षक बिंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर पी सिंह द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन का किया गया वार्षिक निरीक्षण/मुआयना, सोनभद्र

पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर, "आर0पी0 सिंह" द्वारा 24 अप्रैल को जनपद के वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस लाइन चुर्क, में गार्द की सलामी ली गयी । तदोपरान्त पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं जैसे पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, रिट सेल, अपराध शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, यू0पी0 112, भवन साइबर सेल, अभिसूचना इकाई, क्षेत्राधिकारी पेशी, एम0टी0 शाखा आदि का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकॉर्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरवी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, जनशिकायत प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए तथा कमियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश दिए गए *पुलिस लाइन का निरीक्षण-* पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” द्वारा जनपद सोनभद्र के वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गई तत्पश्चात् गार्द रूम, शस्त्रागार, मेस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, आवासीय परिसर, रेडियों शाखा व मेस का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । यातायात शाखा व एम0टी0 शाखा का भी निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों/उपकरणों की वस्तु स्थिति के बारें में जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । *इस दौरान पुलिस अधीक्षक , डॉ0 यशवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित समस्त शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।*

Related Articles

Back to top button