गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बिशेष लोक अदालत 15 अप्रैल व राष्ट्रीय लोक अदालत 13 म ई को होगा आयोजन, सोनभद्र

विशेष लोक अदालत 15 अप्रैल, व राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, को होगा आयोजन , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम के आदेशानुसार आगामी आर्बीट्रेशन मामलों की विशेष लोक अदालत 15 अप्रैल, व राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, के सफल आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत सचिव पूर्ण कालिक सत्यजीत पाठक के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अधिक से अधिक वादों को नियत कर निस्तारित किये जायेेगें। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी आर्बीट्रेशन मामलों की विशेष लोक अदालत 15 अप्रैल, व राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, का आयोजन जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालय, जनपद सोनभद्र में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित वाद-शमनीय आपराधिक मामले, धारा-138 एनआईएक्ट, धन वसूली के वाद, मोटर वाहन दुर्घटना के वाद, लेबर एवं इम्पालयमेन्ट विवाद, विद्युत, पानी के बिल व अन्य बिलों के लंबित भुगतान के मामले, वैवाहिक विवाद (विवाह विच्छेद के मामले को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले, (सिविल न्यायालय/ट्रिबुनल में लंबित), सेवा सम्बन्धित (वेतन एवं भत्ते के मामले) राजस्व वाद एवं अन्य समस्त प्रकार सिविल वाद। प्री-लिटिगेशन के मामले- धारा-138 एनआईएक्ट, धन वसूली के वाद, लेबर एवं इम्पलायमेन्ट विवाद, विद्युत, पानी के बिल व अन्य विलों के लंबित भुगतान के मामले, वैवाहिक विवाद (विवाह विच्छेद मामले को छोड़कर) एवं अन्य समस्त प्रकार के सिविल वाद निस्तारित किये जायेंगे। उन्होंने समस्त जनसमुदाय से अपील की है कि आगामी आर्बीट्रेशन मामलों की विशेष लोक अदालत 15 अप्रैल, व राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, में अपने मामले नियत/निस्तारित कराने के इच्छुक हो अपने मामले को सम्बन्धित न्यायालय में आवेदन देकर नियत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करा सकते है।

Related Articles

Back to top button