गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

इटियाथोक ; श्री राम कथा प्राणियों को पाप से दिलाती है मुक्ति- व्यास संत शरण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
इटियाथोक/गोंडा। इटियाथोक क्षेत्र के महिमा मैरिज लॉन में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास डॉक्टर संत शरण त्रिपाठी ने श्री राम कथा की महिमा के बारे में बताया श्री राम कथा सुनने से प्राणियों को पाप से मुक्ति मिलती है और वह मोक्ष को प्राप्त होता है इसलिए जहां भी मौका मिले श्री राम कथा अवश्य सुनना चाहिए आपको बता दें इटियाथोक क्षेत्र में महिमा मैरिज लॉन में 4 अप्रैल से श्री राम कथा की शुरुआत हुई है जो 12 अप्रैल तक चलेगी 12 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ इसकी समाप्ति होगी कथा के आयोजक अरविंद मिश्रा ने बताया श्री राम कथा आम जनमानस के सहयोग से प्रारंभ किया गया है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि लोग श्री राम कथा में सपरिवार पधारे और कथा का रसपान करें यह कथा 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक प्रतिदिन चल रही है।

Related Articles

Back to top button