सिद्धार्थनगर : भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका चुनाव को लेकर किया बैठक
कर्सर...........युवा भाजपा नेता विष्णु जयसवाल (सोनू) ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। बुधवार को राजा पशुपति मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक किया गया। जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिन्हा रहे उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संगठन के पदाधिकारी व बूथ प्रभारी अपने-अपने वार्ड में लगकर इस बार नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिताना है। इसी तरह नगर चुनाव प्रभारी अष्टभुजा शुक्ला ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन का रीड का हड्डी होता है जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य, राजेंद्र पाल चौधरी नगर संयोजक केशभान राय ने भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक में सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया तत्पश्चात भाजपा के युवा नेता विष्णु जयसवाल सोनू ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर किया बैठक का संचालन जिला महामंत्री विजय कांत चतुर्वेदी ने किया। बैठक में आए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष गोविंद माधव ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान बैठक में नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बलराम कुलश्रेष्ठ, राकेश अग्रहरी, विष्णु जयसवाल (सोनू ) गौरी शंकर अग्रहरी ,अजय कुमार श्रीवास्तव, रामशरण मौर्य, अमरनाथ अग्रहरि, अनुपमा सिंह, संतोष त्रिपाठी ,आनंद मणि त्रिपाठी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।