सिद्धार्थनगर : ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल पर धनउगाही का आरोप
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर, सिद्धार्थनगर। ग्राम पेड़रा व गनवरिया बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने लेखपाल पर धनउगाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शनिवार को डीएम, एसडीएम व तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया।दोनों गांवों के प्रधान व ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि हल्का लेखपाल आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र व किसान सम्मान निधि और वरासत के लिए भी रकम की मांग करते हैं। रकम न देने पर प्रार्थना पत्र या तो खारिज कर देते हैं।
या गलत रिपोर्ट लगाकर भेज देते हैं। प्रधान गनवरिया बुजुर्ग उर्मिला मिश्रा, प्रधान पेंड़रा रेखा चौरसिया के अलावा गांव निवासी अशोक कुमार, विनोद कुमार, रामदीन चौधरी, जगराम, घनश्याम, सीमा, पवन कुमार आदि ने शिकायती पत्र के माध्यम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार अरुण वर्मा ने कहा कि शिकायती पत्र मिला है। नायब तहसीलदार मामले की जांच करेंगे। संवाद