सिद्धार्थनगर : श्रीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख ने किया फलाहार कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जोगिया उदयपुर चौराहे पर श्रीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख ने किया फलाहार कार्यक्रम नवरात्रि के पावन पर्व पर जोगिया उदयपुर चौराहे के छभ् 233 रोड़ पर चौत्र नवरात्रि पर्व पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजक श्रीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोगिया सेवा समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित किए गये उक्त कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्याम धनी राही ोसह ने कहा कि कोई भी धर्म हो सभी सामाजिक समरसता का ही पाठ पढ़ाते हैं। आज इस फलाहार कार्यक्रम में सभी जाति व धर्म की भागीदारी ने इस बात को प्रमाणित भी कर दिया है। श्रीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इंसानियत से बढ़ कर न तो कोई धर्म होता है न मजहब। नव दिनों तक देवी की आराधना व पूजन करने से बड़ा पुण्य सर्व धर्म सछ्वाव की भावना को अपने अंदर जागृत करना है। फलाहार कार्यक्रम देर रात चलता रहा जिसमें नगर सहित देवी दर्शन के लिए दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने जयमाता के जय घोष के बीच फलाहार ग्रहण किया। श्रीष चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सभी को सम्मानित किया गया बड़कू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, परमिंदर साहनी क्षेत्र पंचायत सदस्य, रवि जायसवाल सांसद प्रतिनिधि, नंदलाल जायसवाल अजय कर पाठक, प्रदीप पाठक, ओम प्रकाश जायसवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, राहुल मिश्रा, आशीष पांडे ग्राम पंचायत पिंगल भारती भाजपा नेता, बबलू यादव, श्रद्धालु इंद्रजीत दूबे संदीप जायसवाल, सचिव भारी संख्या में मौजूद रहे।