उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
खेसरहा : लाभार्थियों का आरोप कोटेदार कम तौलते हैं राशन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
खेसरहा/सिद्धार्थनगर खेसरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुहई कनपुरवा के सुनील नाम के व्यक्ति ने अपने गांव के कोटेदार शिवसागर पर ये आरोप लगाया है कि कोटेदार यूनिट की दर से राशन का वितरण न करके बाकी का राशन खुद खा जाते हैं।
सुनील का ये भी आरोप है कि मेरा राशन कार्ड तीन यूनिट का है कोटेदार द्वारा मुझे सिर्फ दस किग्रा चावल ही दिया जाता है और बाकी का पांच किग्रा खुद रख लेते हैं और कभी कभी मशीन में लोगों का फिंगरप्रिंट भी नहीं लगवाते बोलते है मशीन बंद हो गई है।गांव के ही सौरभ पाण्डेय, राजू पाण्डेय, तीरथ, पवन व मनिराम का बयान है कि कोटेदार के इस लापरवाही से लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।